फिरोजाबाद, दिसम्बर 11 -- जिले के परिषदीय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिनके दूसरे दिन गुरुवार को मौखिक एवं लिखित परीक्षा में 1.31 लाख बच्चे शामिल हुए। नगर शिक्षाधिकारी के अलावा सभी बीईओ और एकेडमिक रिसोर्स पर्सन ने निरीक्षण कर पारदर्शिता देखी। गुरुवार सुबह 9.30 बजे पहली पाली में कक्षा एक तक के छात्रों की मौखिक परीक्षा हुई। कक्ष दो और तीन की गणित चार से छह तक हिंदी एवं सात और आठवीं के छात्रों की विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। सुबह 11.30 बजे परीक्षा संपन्न होने के बाद लंच हुआ। दोपहर 12.30 बजे से कक्षा एक की मौखिक, कक्षा दो से आठवीं तक के बच्चों की संस्कृत एवं उर्दू विषय की लिखित परीक्षा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...