भागलपुर, अगस्त 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों 10 सितंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो जाएगी। 15 सितंबर तक परीक्षा चलेगी। इस परीक्षा में दोनों ही कक्षाओं के करीब दो लाख बच्चों के शामिल होने का अनुमान है। दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। कक्षा एक व दो के विद्यार्थियों की केवल मौखिक परीक्षा होगी। प्रश्न पत्र विषयवार ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध होगा। कक्षा तीन एवं छह विद्यार्थियों के कुछ विषयों की परीक्षा और ग्रेडिंग विद्यालय स्तर पर होगी। एससीईआरटी की संयुक्त निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को इस लेकर पत्र भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...