किशनगंज, सितम्बर 28 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में एक समारोह का आयोजन कर अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वर्ग 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों सहित विद्यालय टापर को सम्मानित किया गया । जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत कुल 360 बच्चों में से 331 ने परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें कुल 24 बच्चों ने ग्रेड ए तो 111 छात्रों ने ग्रेड बी और 130 बच्चों ने ग्रेड सी प्राप्त किया जबकि 71 बच्चों को ग्रेड डी मिला । कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व प्रमुख ब्रज मोहन झा, मुखिया जैद अजीज, प्रखंड साधन सेवी कामरान अख्तर, तौहीद आलम आदि ...