शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- अर्द्धवार्षिक परीक्षा टलने से जिले के 2716 परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने राहत महसूस की है। शिक्षकों का कहना है कि एसआईआर के भारी कार्यभार के बीच 3.5 लाख बच्चों की परीक्षा कराना चुनौतीपूर्ण हो रहा था। ऐसे में परीक्षा तिथि 10 से 15 दिसंबर किए जाने को व्यावहारिक फैसला बताया गया है। शिक्षक संगठनों ने कहा कि विलंब से अब विद्यालयों को प्रश्नपत्र, कक्ष व्यवस्था और मूल्यांकन की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा। संगठनों ने बीएसए के निर्णय को समयानुकूल बताते हुए कहा कि इससे शिक्षण कार्य सुचारु रहेगा और परीक्षा बिना दबाव के बेहतर ढंग से हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...