मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अर्द्धवार्षिक परीक्षा को लेकर सभी स्कूलों में कोर्स पूरा होने की जांच होगी। आरडीडीई वीरेन्द्र नारायण ने मुजफ्फरपुर समेत छह जिले के डीईओ, डीपीओ और हेडमास्टर को यह निर्देश दिया है। विभाग की ओर से हर महीने के लिए पाठ्यक्रम का लक्ष्य दिया गया है। पुस्तक में किस महीने के लिए कौन-कौन से पाठ पढ़ाने हैं, इसकी सूची दी गई है। सभी पुस्तकों में माहवार लक्ष्य निर्धारित है। ऐसे में अर्द्धवार्षिक परीक्षा को लेकर 31 अगस्त तक कोर्स पूरा करना है। आरडीडीई ने कहा कि पांच सितंबर तक जांच कर रिपोर्ट निर्धारित फॉर्मेट में भेजेंगे। 11 सितंबर से सरकारी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा होनी है। कक्षा एक से आठ तक के लिए सभी स्कूलों में इसे जांचा जाएगा। आरडीडीई ने कहा कि जिन स्कूलों में कोर्स पूरा नहीं किया गया ह...