बेगुसराय, अगस्त 19 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सभी प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालयों में कक्षा तीन से आठ के छात्र-छात्राओं के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिकाओं की जांच निकटतम सीआरसी स्तर पर की जाएगी। कक्षा एक एवं दो के बच्चों का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर ही संपन्न कराया जाएगा। मूल्यांकन कार्य 16 सितम्बर से दिनांक 20 सितम्बर तक की जाएगी। शैक्षिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को विशेष कक्षा आयोजित कर आवश्यक सहयोग दिया जाएगा। गौरतलब है कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर से 18 सितंबर तक दो पालियों में होगा। इस बाबत राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से डीईओ व एसएसए डीपीओ को निर्देश जारी किया गया है। कक्षा एक एवं दो के बच्चों का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन पूर्व की तरह ही मौखिक होगा। इसे विद्याल...