लखनऊ, नवम्बर 27 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता परिषदीय शिक्षकों के एसआईआर में व्यस्त होने के कारण प्राथमिक स्कूलों की कक्षा एक से 8 तक की 28 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा टाल दी गई है। अब यह परीक्षा 10 से 15 दिसम्बर तक होगी लेकिन बदली तिथियों में होने वाली अर्द्धवार्षिक के लिए नई संशोधित समय सारणी जो जारी की गई, उसमें भी नई समस्या खड़ी हो गई है। 13 दिसम्बर को कक्षा 5 की गणित व कला की दोनों पालियों में परीक्षा है जबकि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए नवोदय प्रवेश परीक्षा भी 13 दिसंबर को ही पूरे प्रदेश में होनी है, जिसके प्रवेश पत्र तक जारी हो चुके हैं। इस परीक्षा में परिषद विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 5 के बच्चे बड़ी संख्या में प्रतिभाग करते हैं, अब वार्षिक परीक्षा एवं नवोदय प्रदेश परीक्षा एक ही तिथि व समय पर होने के कारण दोन...