पूर्णिया, सितम्बर 24 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सभी मध्य विद्यालयों के सीआरसी केंद्रों पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है। इस प्रक्रिया में करीब 150 शिक्षक-शिक्षिकाएं लगाए गए हैं। एन.डी. रूगटा उच्च विद्यालय में मुख्य मूल्यांकनकर्ता माधुरी कुमारी और संकुल समन्वयक संजय कुमार झा ने सभी परीक्षकों से समय पर कार्य पूरा करने की अपील की। वहीं चक संकुल संसाधन केंद्र के मूल्यांकन निर्देशक मोजाहिद आलम ने कहा कि कम समय में गुणवत्तापूर्ण मूल्यांकन करना सभी शिक्षकों का दायित्व है। शिक्षा विभाग ने चार दिनों के भीतर प्राथमिक और मध्य विद्यालयों की कॉपियों का मूल्यांकन कर रिजल्ट प्रकाशित करने का निर्देश दिया है। मूल्यांकन कार्य को सफल बनाने में अजय कुमार मंडल, विजयता कुमारी, नेहा कुमारी, पिंकी कुमारी, प्र...