सासाराम, सितम्बर 16 -- सासाराम, नगर संवाददाता। सभी प्रारंभिक विद्यालयों में संपन्न अर्द्धवार्षिक परीक्षा के चल रहे मूल्यांकन कार्य की तिथि का विस्तार किया गया है। डीईओ मदन राय ने बताया कि जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में संपन्न अर्द्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य 15 सितंबर से चल रहा था। जिसे 20 सितंबर 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन, अब राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त निदेशक के निर्देश के आलोक तिथि विस्तार किया गया है। संयुक्त निदेशक द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि मूल्यांकन कार्य सुविधानुसार 16 सितंबर से 26 सितंबर तक अपनी सुविधानुसार कार्यदिवस को पूरा किया जाए। डीईओ ने कहा कि जिले में भी अब मूल्यांकन 26 सितंबर तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...