धनबाद, नवम्बर 23 -- धनबाद जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू हो रही है। झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा में पहली से सातवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका व रिपोर्ट कार्ड की छपाई के लिए टेंडर निकाला है। टेंडर पेपर परियोजना कार्यालय से 29 नवंबर तक प्राप्त किया जा सकता है। एक दिसंबर को टेंडर पेपर खोला जाएगा। 1.42 लाख छात्र-छात्राएं पहली से सातवीं कक्षा में अध्ययनरत हैं। टेंडर में आठवीं कक्षा के छात्रों की संख्या नहीं दी गई है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले आठवीं के छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा ली जाएगी या नहीं। अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...