बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- बुलंदशहर। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 28 नवंबर से शुरू होंगी। बेसिक शिक्षा निदेशक के आदेश आने के बाद अफसरों द्वारा परीक्षाओं की तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। परीक्षाएं 28 नवंबर से तीन दिसंबर तक होंगी। परीक्षाओं में दो लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षाओं को सकुशल व नकलविहीन कराने के लिए बीईओ मजिस्ट्रेट के रूप में नामित होंगे ओर वह स्कूलों में निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक होगी। कक्षा एक की मौखिक परीक्षा होगी जबकि दो से लेकर पांच तक की मौखिक और लिखित दोनों पर...