फिरोजाबाद, दिसम्बर 9 -- परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू होगीं। इसको लेकर ब्लॉक स्तर पर तैयारी तेज हो गई हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान केंद्र से नगर एवं ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्रश्न पत्र पहुंचा दिए हैं। यहां से नगर शिक्षाधिकारी और बीईओ स्कूलों में प्रश्नपत्र पहुंचाएंगे। बीएसए ने सभी प्रधानाध्यापकों को पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। परियोजना कार्यालय ने विगत दिनों 28 नवंबर से तीन दिसंबर तक परीक्षा कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन एसआईआर अभियान चलने के कारण बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने संशोधित कार्यक्रम जारी करते हुए 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया था। बीएसए आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि 10 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे से पहली पाल...