पटना, सितम्बर 10 -- राज्य के सभी सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में पहली से आठवीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा बुधवार से शुरू हुई। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने बुधवार को ही कक्षा सात और आठ के सामाजिक विज्ञान विषय और कक्षा सात की गणित विषय की परीक्षा की तिथि में अपरिहार्य कारणों से संशोधन किए जाने की सूचना को लेकर पत्र जारी किया है। कक्षा सात और आठ की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 16 सितंबर को दूसरी पाली में होगी। वहीं कक्षा सात की गणित विषय की परीक्षा 17 सितंबर को पहली पाली में होगी। परिषद ने सभी बच्चों को 4 पृष्ठ कागज, कॉपी स्वयं विद्यार्थियों को लाने को कहा है। परिषद ने कहा है कि विद्यार्थी रोज जो कॉपी लेकर आते हैं, ला सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...