आरा, दिसम्बर 9 -- आरा। भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल के नजदीक स्थित अर्द्धनिर्मित मकान से मंगलवार को 46 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद हुआ। उनकी पहचान नहीं हो सकी है। मौत का कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन, पुलिस ठंड लगने से मौत होने की आशंका जता रही है। इधर, शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी मच गयी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस अधेड़ की पहचान और मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार अधेड़ की मौत ठंड लगने के कारण होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...