बेगुसराय, जनवरी 24 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सोहिलवाड़ा वार्ड संख्या तीन में अर्द्धनिर्मित मकान में शनिवार को दिन के करीब 10 बजे राजमिस्त्री सह ठेकेदार का शव फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व क्षेत्र के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना सोहिलवाड़ा गांव के एक अर्द्ध निर्मित मकान की है। मृतक की पहचान सीमावर्ती समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के गंगौली गांव के रामप्रताप दास के 36 वर्षीय पुत्र राजमिस्त्री सह ठेकेदार संजीत कुमार दास के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडेय व अनुमंडल पुलिस अधिकारी कृष्ण कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में जांच-पड़ताल की। मृतक के परिवार वालों ने बताया कि संजीत सोहिलवाड़ा बांध के किनारे चकबिदुलिया न...