घाटशिला, मई 18 -- डुमरिया। प्रखंड अंतर्गत कांटाशोल पंचायत के दिघी गांव की बेनागाड़ीया टोला के लोग इस भीषण गर्मी में पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। इस गांव में लगभग 50 परिवार रहते हैं। गांव में निर्माणाधीन जलमीनार कई माह बीत जाने के बाद भी अभी तक अधूरे हैं। इस संबंध में पंचायत के मुखिया डोमान हांसदा, मंगल हांसदा, गंगामनी पातर, सामु हांसदा, शिबु राम मुर्मू, भक्ति हांसदा, बाजून हांसदा, दुर्गा हांसदा, सरकार हेम्ब्रम, बीडीओे हांसदा समेत अन्य ने बताया गांव में सोलर चलित जलमीनार का कार्य 2021-22 से शुरुवात संवेदक ने की थी, पर तीन वर्ष के बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कर पाई है। जलमीनार की टंकी 8 हजार लीटर की है, जिसमें निर्माण की लागत लगभग 11 लाख रुपये है। दिघी गांव के 50 परिवारों को डोर टू डोर पाइप लाइन के तहत जोड़ने का काम पूरा किये बिना संवेदक ...