मोतिहारी, नवम्बर 26 -- हरसिद्धि। थाना क्षेत्र के मठलोहियार पंचायत के वार्ड-14 में एक अर्ध निर्मित चहारदीवारी से लटका हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ। थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक रवि कुमार 25 वर्ष संजय सिंह का पुत्र था। थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार उस युवक का किसी से प्रेम प्रसंग था, जिसको लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। वह पत्नी का गला दबा रहा था। परिजनों ने डांटा और मना किया तो वह रात में ही 11:00 के करीब घर से निकल गया और सुबह में लोगों ने उसका शव एक अर्ध निर्मित चहारदीवारी की दीवार से लटका हुआ देखा। इसकी सूचना पुलिस को मिली। थाना अध्यक्ष ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया गया । जांच उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए मोत...