मिर्जापुर, जुलाई 31 -- हलिया। थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव के झगरहा मोहल्ला निवासी एक बालक की घर से करीब सौ मीटर दूर अर्द्धनिर्मित कुएं के गहरे पानी में डूबने से बुधवार शाम मौत हो गई। सोनगढ़ा गांव के झगरहा मोहल्ला निवासी लल्लू का नौ वर्षीय पुत्र संजय अपने बड़े चचेरे भाई 12 वर्षीय सुदीप के साथ घर से करीब सौ मीटर दूर अर्द्धनिर्मित कूएं के पानी में मछली पकड़ने गया था। अधिक पानी होने से संजय पानी में डूब गया, जबकि सुदीप तैर कर पानी से बाहर निकलकर परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने चार घंटे बाद पानी से बाहर निकाला, तब तक संजय की मौत हो चुकी थीं। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई। मृत बालक प्राथमिक विद्यालय देइ में कक्षा तीन का छात्र था। दो भाई, एक बहन में सबसे छोटा था। माता राजकुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है...