लातेहार, नवम्बर 4 -- बेतला प्रतिनिधि । पीटीआर में कार्यरत वन-श्रमिकों ने प्रबंधन द्वारा अर्द्धकुशल मजदूरी की दर से पिछले चार माह के बकाए मजदूरी का भुगतान किए जाने पर घोर नाराजगी और आक्रोश व्यक्त किया है। इसको लेकर झारखंड वन-श्रमिक यूनियन पलामू ने बीते रविवार की शाम बेतला में विशेष बैठक की। इसमें मौजूद यूनियन के महामंत्री मोबिन अंसारी ने पीटीआर प्रबंधन की मनमानी और तानाशाही रवैए की तीखी आलोचना करते कहा कि सरकारी आदेश के बावजूद कुशल मजदूरी 18000Rs. प्रति माह की जगह 13020Rs. प्रति माह की दर से अर्द्धकुशल मजदूरी का भुगतान करना वन-श्रमिकों के साथ न सिर्फ शोषण, बल्कि सीधा अन्याय है। इसके लिए बैठक में शामिल सदस्यों ने गहरा असंतोष और आक्रोश व्यक्त करते हुए वन-प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन करने के पूर्व कुशल मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर पीटीआर डायरेक्ट...