लातेहार, नवम्बर 15 -- बेतला, प्रतिनिधि । पीटीआर में कार्यरत वन-श्रमिकों को कुशल मजदूरी की जगह अकुशल मजदूरी का भुगतान किए जाने पर सीसीएफ सह पीटीआर डायरेक्टर एस.आर नटेश ने एक आदेश के जरिए उतरी वनप्रमंडल के उप निदेशक से जवाब मांगा है। वहीं विभाग से निर्गत पत्र में अपने मंतव्य के साथ अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्रतिवेदन जमा करने का स्पष्ट उल्लेख है। मालूम हो कि वन-प्रबंधन द्वारा अप्रैल 2025 से अर्द्धकुशल मजदूरी दर से बकाए मजदूरी का भुगतान करने पर पीटीआर के वन-श्रमिकों ने घोर नाराजगी जताई थी और आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रबंधन पर तानाशाही रूख अपनाने का सीधा आरोप लगाया था। वहीं गत 2 नवंबर को झारखंड वन-श्रमिक यूनियन की बैनर तले बेतला में बैठक कर पीटीआर डायरेक्टर से कुशल मजदूरी भुगतान करने की मांग की थी। वहीं मांग पूरी नहीं होने पर वन-प्रबंधन के...