हरिद्वार, सितम्बर 26 -- 2027 में होने वाला कुंभ के लिए आयोजन को लेकर सुरक्षा से लेकर पुलिस ने व्यवस्थाओं तक का खाका खींचा शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को सीसीआर भवन में पुलिस महानिरीक्षक एवं नोडल अधिकारी कुंभ मेला-2027 डॉ. निलेश आनंद भरणे की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सुरक्षा इंतजाम, फोर्स की जरूरत, निर्माण कार्य, उपकरणों की उपलब्धता और कार्मिकों के प्रशिक्षण जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। कुंभ मेला-2027 की तैयारियों को समय रहते अंतिम रूप देने और संसाधनों को दुरुस्त करने पर जोर दिया गया। बैठक में तय हुआ कि कार्मिकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे भीड़ प्रबंधन से लेकर आपात स्थितियों तक बेहतर तरीके से निपट सकें। निर्माण कार्यों और उपकरणों की उपलब्धता पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...