हरिद्वार, दिसम्बर 4 -- जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों की शीतकालीन धार्मिक यात्रा के लिए गुरुवार को नमामि गंगा घाट पर गंगा पूजन किया। पिछले तीन वर्ष से लगातार शंकराचार्य शीतकालीन धार्मिक यात्रा पर जा रहे हैं। शुक्रवार की सुबह शंकराचार्य अपने शिष्यों के साथ यात्रा पर निकलेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जैसे ग्रीष्मकालीन यात्रा होती है उसी प्रकार भगवान के दर्शन शीतकाल में भी किए जा सकते हैं। सरकार भी इस यात्रा का महत्व समझ रही है। इससे जनता में संदेश जाएगा और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। श्रद्धालुओं को गर्मी सर्दी की परवाह किए बिना भगवान के दर्शन करने चाहिए। इसका भी एक अलग अनुभव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...