हरिद्वार, फरवरी 7 -- हरिद्वार, संवाददाता। डीएम कर्मेन्द्र सिंह ने सीसीआर सभागार में अर्द्धकुंभ-2027 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर मंथन किया। उन्होंने बताया कि अर्द्धकुंभ-2027 के आयोजन में किसी भी स्तर पर कोई भी कमी न रहे, जो भी आवश्यक कार्यों हों, उनकी समय से डीपीआर तैयार कर ली जायए। उन्होंने अल्प कालिक तथा दीर्घकालिक कार्यों की अलग-अलग सूची बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कहा कि श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कहा कि श्रद्धालुओं के लिए यातायात तथा सुरक्षा व्यवस्था से सम्बन्धित कार्य योजना पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने विद्युत, पुलिस, परिवहन, लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य किये जाये। उन्होंने अर्द्धकुम्भ के दौरान निर्...