बदायूं, जून 5 -- बुधवार को डीएम कार्यालय पर जगत के जुगेंद्र ने शिकायती पत्र दिया है। जिसमें सीएमओ के अर्दली पर आरोप लगाया है। जुगेंद्र का आरोप है कि सीएमओ की ओर से जिला पुरुष अस्पताल में हर सोमवार को विकलांग बोर्ड लगता है। वह अपने संबधी का विकलांग में सार्टिफिकेट बनवाने को गए थे। आरोप है कि उमेश उससे सार्टिफिकेट बनवाने के नाम पर पांच सौ रुपये की मांग की थी। सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि विकलांग बोर्ड में कार्य के सहयोग को तैनात किया गया होगा, लिपिक के रूप में नहीं तैनात किया गया होगा। दिखवाते हैं अगर कर्मचारी वसूली कर रहा है तो गलत है जानकारी करते हैं फिर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...