शाहजहांपुर, मार्च 14 -- शाहजहांपुर। एसएस कालेज के अर्थ शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष गुरुवार दोपहर कालजे के सामने सड़क हादसे में घायल हो गए। उन्हें फौरन ही एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें बरेली रेफर कर दिया। साउथ सीटी निवासी डा मधुकर श्याम शुक्ला गुरुवार दोपहर सड़क पार कर रहे थे। तभी अचानक एक ने उन्हें टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगो की भीड़ लग गई। बताते है टक्कर लगने के बाद बाइक सवार भी गिर गए थे। लोगो ने फौरन ही डॉ मधुकर के परिजनों को सूचना दी। उन्हें वही पड़ोस के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। प्रथमिक उपचार देने के बाद उन्हें बरेली रेफर कर दिया। फिलहाल अब उनकी हालत में में काफी सुधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...