कानपुर, दिसम्बर 14 -- चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में यूजीसी वेतनमान का मामला एक बार फिर चर्चा में है। विवि के अर्थ नियंत्रक ने शासन को पत्र भेज कर अवगत कराया है कि एक्रिप और नार्प में नियुक्त कर्मचारी अब भी यूजीसी वेतनमान का लाभ उठा रहे हैं, जो नियम के खिलाफ है। पुराने शासनादेश का उल्लेख करते हुए अर्थ नियंत्रक ने वेतन भुगतान के लिए जरूरी दिशा निर्देश मांगा है। विवि के अर्थ नियंत्रक के इस पत्र से शिक्षकों में खलबली मच गई है। विवि के कई महत्वपूर्ण पदों पर अब भी आईसीएआर की एक्रिप और नार्प कार्यक्रमों में नियुक्त शिक्षक निर्धारित जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए यूजीसी वेतनमान का लाभ ले रहे हैं। अर्थ नियंत्रक के नए पत्र से ऐसे लोगों के वेतन भुगतान पर रोक लगने की आशंका बढ़ गई है। विवि में लगभग एक दर्जन तैनात कर...