हल्द्वानी, अप्रैल 22 -- हल्द्वानी, संवाददाता। हल्द्वानी के स्कूलों में मंगलवार को पृथ्वी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों ने हैंड गियर, पोस्टर, आर्टिकल, कविताएं और मूवी टाइम जैसी गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया। एसकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पृथ्वी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में हिस्सेदारी की। कुछ छात्र-शिक्षकों ने एफटीआई में आयोजित वर्कशॉप में भाग लेकर पेड़-पौधों के रखरखाव और संरक्षण की जानकारी प्राप्त की। प्रबंधक यूसी जोशी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा का महत्व बताया। प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा, उप प्रधानाचार्या भामिनी जोशी और प्रशासक ऋषभ जोशी ने पौधारोपण कर हरियाली का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...