कन्नौज, दिसम्बर 31 -- कन्नौज। नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित अर्थ गंगा ट्रेल योजना के तहत जिले के प्रमुख पर्यटन, ऐतिहासिक, पौराणिक एवं प्राकृतिक महत्व के स्थलों का संयुक्त निरीक्षण किया जा रहा है। इस निरीक्षण में नमामि गंगे परियोजना की गंगा रिसर्च साइंटिस्ट/अधिकारी टीम, आईआईटीटीएम, नोएडा के सहायक प्रोफेसर एवं रिसर्च एसोसिएट तथा संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हैं। निरीक्षण के दूसरे दिन टीम ने बाबा गौरी शंकर मंदिर, राजा जयचंद किला, दैपुर स्थित गंगा नदी के तट पर विकसित डॉल्फिन व्यू प्वाइंट, एफएफडीसी कन्नौज, कन्नौज संग्रहालय सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कर स्थलीय आकलन किया। इस दौरान इन स्थलों की पर्यटन संभावनाओं, आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता, संरक्षण एवं संवर्धन के उपायों पर विस्तृत समीक्षा की गई। टीम ने गंगा नदी से जुड़े...