रुडकी, फरवरी 13 -- मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने कहा कि अर्थ और व्यवस्था को जोड़ दें तो अर्थव्यवस्था होती है। ऐसे में दोनों की कड़ी को मजबूत करने की आवश्यकता है। इससे देश और उद्यमियों का विकास होगा। गुरुवार को दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित पीएनबी एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम में मेयर ने यह बातें कही। इसमें उद्यमियों को एमएसएमई से संबंधिति योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सात उद्यमियों को Rs.90 करोड़ के सैद्धांतिक स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। जबकि Rs.148.41 करोड़ के कुल 84 प्रस्ताव प्राप्त हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर अनीता देवी अग्रवाल और पीएनबी प्रधान कार्यालय से सहायक प्रबंधक अरविंद कुमार झा ने उद्यमियों को स्वीकृति पत्र दिए। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि छोटे उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए इस...