प्रयागराज, जून 4 -- प्रयागराज। नगर निगम की बिजली कमेटी पांच पोल में अर्थिंग की लागत सात हजार रुपये निर्धारित करती है। कमेटी के इस फैसले के कुछ घंटे बाद नगर निगम का बिजली विभाग पांच पोल में अर्थिंग की लागत 19 हजार रुपये तय कर नगर आयुक्त के समक्ष स्वीकृति के लिए भेज देता है। इसकी जानकारी होने पर अपर नगर आयुक्त अरविंद राय ने पांच पोल में अर्थिंग का काम रुकवा दिया। यह मामला रिवर फ्रंट रोड का है। मुख्य अभियंता को भेजे गए पत्र में अपर नगर आयुक्त ने लिखा है कि अर्थिंग की दरों में इतना अंतर कैसे है। भिन्नता पर जवाब मांगने के साथ मुख्य अभियंता को टेंडर में भी संशोधन के लिए आदेशित किया है। मामला उजागर होने के पहले अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई कमेटी की बैठक में खरीदे जाने वाले सभी बिजली के सामानों की समिति सदस्यों से जांच कराने, अर्थिंग की दर...