लातेहार, फरवरी 27 -- महुआडांड़,प्रतिनिधि। प्रखंड के ओरसा पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डोंगाडीह के पारा शिक्षक मुनेश्वर राम नगेसिया का गुरुवार की सुबह अपने आवास में निधन हो गया। वे काफी दिनों से बीमार थे। परिजनों ने बताया कि अर्थाभाव में उनका इलाज ठीक से नहीं हो पाया। इनका चार माह से मानदेय भी बंद था। इस संबंध में पारा शिक्षक संघ प्रखंड अध्यक्ष सुभाष कुमार गुप्ता ने बताया कि गांव में नेटवर्क नहीं रहने के कारण उनकी बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं बन पा रही थी। लेकिन रजिस्टर में हाजिरी अंकित था, जैसे अन्य शिक्षकों का है। अगर मानदेय बंद करना था तो सभी शिक्षकों का बंद करना चाहिए। ऐसे पांच शिक्षक है,जिनका मानदेय बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं बनने के कारण अभी तक वेतन नहीं मिल पाया है। मुनेश्वर राम नगेशिया का भी मानदेय बंद है, उसे अविलंब शुरु करते हुए...