विकासनगर, सितम्बर 11 -- सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातिय पीजी कॉलेज साहिया में अर्थशास्त्र और गृह विज्ञान विभाग के अंतर्गत विभागीय परिषदों का गठन किया गया। अर्थशास्त्र विभाग में बीए प्रथम सेमेस्ट की गीता, जबकि गृह विज्ञान विभाग में बीए तृतीय वर्ष की अंजू अध्यक्ष बनीं। परिषद के अंतर्गत कुल दस सदस्यों का चयन किया गया। जो वर्षभर विभागीय गतिविधियों और कार्यक्रमों के सफल संचालन का दायित्व निभाएगी। अर्थशास्त्र विभाग में गीता बीए तृतीय सेमेस्टर अध्यक्ष, नंदिनी बीए प्रथम सेमेस्टर उपाध्यक्ष, राधिका तोमर बीए तृतीय सेमेस्टर सचिव, सुष्मिता बीए तृतीय सेमेस्टर सहसचिव, दीक्षा नेगी बीए तृतीय सेमेस्टर कोषाध्यक्ष चुनीं गई। गृह विज्ञान विभाग में अध्यक्ष के रूप में अंजू बीए तृतीय सेमेस्टर, अंशिका तोमर बीए तृतीय सेमेस्टर उपाध्यक्ष, काजल बीए तृतीय सेमेस्टर सचिव, ...