प्रयागराज, जुलाई 31 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में परास्नातक (पीजी) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए गुरुवार को आठ विषयों का नया कटऑफ जारी किया गया। एमए अर्थशास्त्र का कटऑफ 10 अंक और प्राचीन इतिहास का कटऑफ 5 अंक घटा है। नवीन कटऑफ के आधार पर एक अगस्त को प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। प्राचीन इतिहास का अनारक्षित कटआफ 95 अंक, अर्थशास्त्र का 95 अंक, अंग्रेजी साहित्य का 125, भूगोल का 130, हिंदी का 100, मध्यकालीन इतिहास का 90 अंक, राजनीति विज्ञान का 176 अंक, एमकाम का 115 अंक, गणित का 120 अंक, भौतिक विज्ञान का 140 अंक और एलएलएम में 190 अंक वालों को कॉल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...