जहानाबाद, जुलाई 30 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। स्थानीय एसएस कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में स्नातकोत्तर अंतिम सत्र के दो मेधावी छात्रों ने लघु- शोध प्रस्तुत किया। प्रणव कुमार पीयूष ने जहां भारत में कोविड -19 के दौरान बिहार के संदर्भ में प्रवासी संकट विषय पर लघु-शोध प्रस्तुत किया। वहीं राजकिशोर कुमार ने बिहार में बेरोजगारी की स्थिति और उबरने के उपाय (जहानाबाद के संदर्भ में) विषय पर अपना शोध प्रस्तुत किया।प्रणव ने अपने शोध में कोविड-19 के दौरान भारत सरकार की नीतियों , सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवकों की भूमिका, भविष्य के सबक और सुझावों पर अपने चिंतन को प्रभावशाली ढंग से रखा है। राजकिशोर ने अपने शोध पत्र में बेरोजगारी के सामाजिक, भौगोलिक और वैश्विक कारण एवं उसे दूर करने के उपायों पर प्रकाश डाला। इसके अन्तर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओ...