मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। महेश प्रसाद सिन्हा साइंस कॉलेज में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल और अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को अर्थशास्त्र में करियर के बदलते परिदृश्य: अवसर, चुनौतियां और भावी दिशा विषय पर एकदिवसीय करियर काउंसिलिंग सह व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नलिन विलोचन ने वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भारतीय अर्थव्यवस्था की विशेषताओं, उसकी गुणवत्ता और स्थान पर विद्यार्थियों से संवाद किया। इस अवसर पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के संयोजक एवं अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. एजाज अनवर ने अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उपलब्ध व्यापक रोजगार संभावनाओं, उनमें आनेवाली चुनौतियों तथा बदलती वैश्विक आवश्यकताओं के अनुरूप आवश्यक कौशलों के विकास की आवश्यकता पर व...