शाहजहांपुर, मई 10 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। राजकीय अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास मिश्रीपुर में बाबा साहेब डॉ़ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण सांसद अरुण कुमार सागर की अध्यक्षता में वित्त मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया। अनावरण कार्यक्रम में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि, भारतीय संविधान निर्माता के रूप में ही नहीं एक अर्थशास्त्री के रूप में डॉक्टर अंबेडकर का योगदान भारत में अविस्मरणीय रहा। विशिष्ट अतिथि के उप आयुक्त जीएसटी प्रवेश तोमर, भावलखेड़ा ब्लॉक प्रमुख राजाराम वर्मा, पंचशील सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राम सिंह के अतिरिक्त अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में महनगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, सुरेंद्रनाथ वाल्मीकि, नगर आयुक्त डा़ बिपिन कुमार मिश्र, समाज कल्याण अधिकारी राजे...