मेरठ, सितम्बर 27 -- प्रदेश सरकार के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी के नए स्लैब से देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उद्यमियों को बड़ी राहत मिलेगी। भरोसा दिलाया उद्योग जगत की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा 16 नवंबर को लखनऊ में व्यापारियों का बड़ा सम्मेलन होगा। शुक्रवार को बाईपास स्थित पंचवटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में लघु उद्योग भारती की ओर से प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का स्वागत किया गया। अध्यक्षता लघु उद्योग भारती मेरठ महानगर अध्यक्ष सतीश गर्ग ने की। स्वागत प्रदेश सचिव राजकुमार शर्मा, महानगर इकाई ने किया। राजकुमार शर्मा ने कहा जीएसटी सुधार उद्यमियों के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। मंडल महासचिव पंकज गोयल ने मांग रखी औद्योगिक क्षेत्रों के भूखंड फ्री हो...