बागेश्वर, जनवरी 15 -- बागेश्वर। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने गुरुवार को ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले का स्थलीय निरीक्षण कर मेले में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेले में आए मेलार्थियों, स्थानीय व्यापारियों, कारीगरों और युवाओं से संवाद कर उन्हें स्थानीय संस्कृति, पारंपरिक उत्पादों तथा स्वावलंबन से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। डीएम ने कहा कि उत्तरायणी मेला जनपद की सांस्कृतिक पहचान होने के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करने का भी महत्वपूर्ण माध्यम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...