नई दिल्ली, जुलाई 16 -- अमेरीकी राष्ट्रपति ट्रंप के छह महीने पूरे होते-होते उनकी नीतियों का असर अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर दिखाई देने लगा है। एक तरफ टैरिफ की अफरा-तफरी भरी घोषणाओं की वजह से दुकानों पर सामानों के दाम बढ़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ सख्त इमिग्रेशन नियमों के चलते रोजगार के आंकड़े ठहराव की ओर इशारा कर रहे हैं। हालांकि, अभी ये असर इतना गहरा नहीं है कि अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार दे।महंगाई में टैरिफ का हाथ लाइव मिंट में प्रकाशित खबर के मुताबिक जून महीने में महंगाई दर 2.7% रही, जो विशेषज्ञों के अनुमान के करीब थी, लेकिन चिंता की बात यह है कि फर्नीचर और कपड़ों जैसे आयातित सामानों की कीमतें बढ़ी हैं। यूबीएस की रिपोर्ट के मुताबिक, कारों को छोड़कर बाकी जरूरी सामानों की महंगाई तीन साल में सबसे तेज रफ्तार से बढ़ी है। विशेषज्ञों का मानना है क...