अयोध्या, अक्टूबर 10 -- अयोध्या, संवाददाता। सर्किट हाउस में आयोजित अयोध्या विधानसभा क्षेत्र की कार्यशाला के दौरान प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जीएसटी में हुए सुधार के बारें में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीएसटी सुधार देश की आर्थिक व्यवस्था को सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। देश का प्रत्येक नागरिक उपभोक्ता है, इसलिए इन सुधारों का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचेगा। वित्त मंत्री ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार टैक्स ढांचे को सरल बनाने पर कार्य कर रही हैं। पहले जिन वस्तुओं पर पांच प्रतिशत टैक्स स्लैब लागू था, उनमें से अधिकांश अब शून्य प्रतिशत स्लैब में शामिल की गई हैं। इसी तरह, 12 प्रतिशत स्लैब की करीब 90 प्रतिशत वस्तुएं अब पांच प्रतिशत स्लैब में आ चुकी हैं। इससे न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि बाजार मे...