नई दिल्ली, जुलाई 2 -- कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी का आरोप है कि कुछ खास उद्योगपति मुनाफा कमा रहे हैं। उनकी संपत्ति बढ़ती जा रही है। जबकि, आम जनता कर्ज में डूब रही है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सरकार ने पिछले 11 वर्षों में अर्थव्यवस्था का बंटाधार कर दिया है। लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के प्रयास नहीं किए गए। केवल पूंजीपति मित्रों के लिए नीतियां बनाई गईं। आरबीआई की रिपोर्ट से संबंधित खबरों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में प्रति व्यक्ति कर्ज 90 हजार से बढ़कर 4.8 लाख रुपये हो गया है। इसके लिए जयराम ने सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने दावा किया कि आरबीआई की ताजा रिपोर्ट से भारत की अर्थव्यवस्था की चिंताजनक तस्वीर सामने आई है। सरकार की ...