रांची, फरवरी 1 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने केंद्रीय बजट को देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ-साथ मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचना व कई विषयों का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है। यह बजट जहां औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा, वहीं अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करेगा। साथ ही मध्यम वर्ग के हितों का भी ध्यान रखेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...