नई दिल्ली, जून 22 -- US strikes on Iran: ईरान की तीन मुख्य परमाणु सुविधाओं पर अमेरिका के हमले ग्लोबल अर्थव्यवस्था के लिए एक नाजुक क्षण में हुए हैं और अब संभावना इस बात पर निर्भर करती है कि इस्लामिक कंट्री कितनी मजबूती से जवाबी कार्रवाई करता है। विश्व बैंक, आर्थिक सहयोग और विकास संगठन और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने हाल के महीनों में अपने वैश्विक विकास पूर्वानुमानों को घटा दिया है। तेल या प्राकृतिक गैस की कीमतों में कोई भी जबरदस्त वृद्धि, या संघर्ष के और बढ़ने के कारण कारोबार में गड़बड़ी, विश्व अर्थव्यवस्था पर एक और ब्रेक के रूप में कार्य करेगी। ऑक्सफोर्ड ईसी में वैश्विक मैक्रो रिसर्च के निदेशक बेन मे ने कहा, "मिडिल ईस्ट में टेंशन पहले से ही नाजूक वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक और झटका है।" एनालिस्ट्स के मुताबिक, भारत की अर्थव्यवस्था के लि...