औरंगाबाद, मई 27 -- कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के तत्वावधान में दाउदनगर के भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने व्यवसायियों के साथ संवाद किया। मंत्री ने आगामी 30 मई को विक्रमगंज में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछ कर निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मधुबनी की जनसभा से विश्व को यह संदेश दिया था कि खून के एक-एक कतरे का सूद समेत हिसाब लिया जाएगा। इसके बाद भारत की सेना ने पाकिस्तान में सौ किलोमीटर भीतर घुसकर आतंकियों के अड्डे ध्वस्त कर दिए और 11 हवाई पट्ट...