चाईबासा, नवम्बर 17 -- चाईबासा, संवाददाता। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने कहा है कि देश का सर्वांगीण विकास तभी हो सकता है, जब हम अर्थव्यवस्था से मजबूत होंगे। वे रविवार को कुमारडुंगी डाक बंगला में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत भाजपा के मझगांव विधानसभा सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। सम्मेलन का संचालन मंडल महामंत्री विनय दास के द्वारा किया गया। आत्मनिर्भर संकल्प अभियान के जिला संयोजक प्रताप कटियार महतो ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत को बनाने के लिए हम सभी को संकल्प लेना है और यह संकल्प तब पूरा होगा जब हम स्वयं आत्मनिर्भर होंगे। हमें रोजगार की ऐसी व्यवस्था में काम करना है कि जिसमें हमारे क्षेत्रीय एवं स्थ...