वाराणसी, अक्टूबर 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को अवसरों का लाभ उठाकर 'अर्थपूर्ण वैश्विक नागरिक बनने का आह्वान किया। वह मंगलवार को स्वतंत्रता भवन में कला संकाय के दीक्षारंभ समारोह के समापन पर छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नवप्रवेशियों को बधाई देते हुए कहा कि आप उन भाग्यशाली हैं जिन्हें इस प्रतिष्ठित संस्थान में अध्ययन का अवसर मिला है। उन्होंने विद्यार्थियों से समाज, मानवता और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने का संकल्प लेने का आह्वान किया। अच्छी शिक्षा केवल अच्छे शिक्षक से नहीं, बल्कि शिक्षक और विद्यार्थी दोनों की सहभागिता से संभव होती है। हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी केवल नौकरी करने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले भी बनें। कार्यक्रम के दूसरे दिन डॉ. पीएस राणा न...