गोरखपुर, फरवरी 5 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। वाणिज्य कर विभाग ने व्यापारियों को अर्थदंड व ब्याज की छूट के लिए एमनेस्टी योजना के अंतर्गत जोन के 10459 व्यापारियों को ब्याज व अर्थदंड में छूट के लिए 31 मार्च तक आवेदन करना है। इसमें जहां व्यापारियों को ब्याज व अर्थदंड के मद में लगभग 219.38 करोड़ का लाभ मिलेगा। वहीं, सरकार को गोरखपुर जोन से लगभग 251.24 करोड़ का राजस्व मिलेगा। विभाग इसकी सूचना मोबाइल, ईमेल एवं एसएमएस के जरिये व्यापारियों को तो दे ही रहा है। साथ ही प्रचार-प्रसार भी कर रहा है, ताकि अधिक से अधिक व्यापारी लाभान्वित हो सकें। वर्तमान में राज्य कर विभाग गोरखपुर जोन के अंतर्गत कुल 77 हजार व्यापारी पंजीकृत हैं। इनमें से 10459 व्यापारी ऐसे हैं, जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 व 2019-20 के दौरान न तो कर जमा किया और न ही अर्थदंड व ...