जामताड़ा, अगस्त 2 -- अर्णव आनंद का 41वीं राष्ट्रीय सब जूनियर स्विमिंग में लेंगे हिस्सा,बैंगलोर रवाना जामताड़ा,प्रतिनिधि। स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 04 अगस्त से 06 अगस्त तक बैंगलोर में 41वीं राष्ट्रीय सब जूनियर स्विमिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में जामताड़ा के अर्णव आनंद का झारखंड टीम में चयन हुआ है। इस संबंध में अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि राज्य स्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप जेआरडी कॉम्प्लेक्स टाटा में आयोजित प्रतियोगिता में जिला के स्विमर ने बहुत ही बेहतर प्रदर्शन किया। वह अर्णव आनंद से राष्ट्रीय स्तर पर काफी अच्छा प्रदर्शन करने की आशा हैं। इधर जिला सचिव ने बताया शुक्रवार की सुबह ही अर्णव आनंद को एसएमवीटी बैंगलोर एक्सप्रेस से बैंगलोर के लिए रवान किया गया। साथ ही उनके बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं भी दी।...