अयोध्या, दिसम्बर 6 -- मवई, संवाददाता। पटरंगा थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर गनौली पेट्रोल पंप के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब 5.45 बजे लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रही अर्टिगा कार आगे चल रहे ट्रैक्टर से जोरदार तरीके से टकरा गई। हादसा इतना तेज था कि कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल होकर कार में ही फंस गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर कार चालक को मृतक घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भिजवाया गया है। अर्टिगा सवार घायल परिवार की पहचान संत प्रकाश (55) पुत्र भीखम दास रावत, उनकी पत्नी नीलम (52), बेटियां शशि (28), तनु (24), शगुन (18) निवासी 2 ए 38 वृंदावन लखनऊ के रूप में हुई। इनके साथ जितेंद्र कुमार निवासी सिसेंडी, मोहनलालगंज ...