नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- दिग्गज कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपने फैमिली कार रुमियन को पहले से ज्यादा सेफ और स्मार्ट बना दिया है। बता दें कि अब टोयोटा रुमियन (Toyota Rumion) के हर वैरिएंट में 6-एयरबैग (फ्रंट, साइड और कर्टेन) स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे। इसके अलावा, रुमियन के टॉप V ग्रेड में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी जोड़ा गया है। बता दें कि भारतीय मार्केट में टोयोटा रुमियन का मुकाबला मारुति सुजुकी एर्टिगा, महिंद्रा मराजो, रेनॉल्ट ट्राइबर, किआ कैरेंस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी 7-सीटर फैमिली कार से होता है।धांसू है एमपीवी का केबिन बता दें कि रुमियन सिर्फ सेफ्टी में ही नहीं बल्कि स्टाइल और कम्फर्ट में भी नंबर-1 है। प्रीमियम क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LED टेललाइट्स और डुअल-टोन अलॉय व्हील्स इसे स्टाइलिश बनाते हैं। वहीं, अंद...